लेबनान में पेजर धमाकों के बाद अब फटे वॉकी-टॉकी, हिजबुल्ला ने दी जानकारी; कई घायल


Lebanon Walkie Talkies Blast- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Lebanon Walkie Talkies Blast

Walkie-talkies Blast in Lebanon: लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमकों के बाद अब बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों के अनुसार, बुधवार को हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों और एक बच्चे के अंतिम संस्कार स्थल पर कई विस्फोट हुए हैं। अंतिम संस्कार उन लोगों का किया जा रहा था जिनक मौत एक दिन पहले पेजर फटने से हुई थी। वॉकी-टॉकी में हुए की वजह से कई लोगों के घायल होने की खबर है।

कई इलाकों में विस्फोट की सूचना

हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने लेबनान के कई इलाकों में विस्फोट की सूचना दी है। कहा जा रहा है कि विस्फोट वॉकी-टॉकी में हुए हैं। विस्फोट की नई घटनाओं के बाद एक बार फिर लेबनान में दहशत का माहौल है। लेबनान की सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिन वॉकी-टॉकी में धमाके हुए हैं, उन्हें हिजबुल्ला ने पेजर के साथ ही खरीदा था। 

पेजर में हुए थे धमाके

बता दें कि, इससे मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत समेत सीरिया में कई जगहों पर पेजर में धमाके हुए थे। पेजर में हुए धमाकों में आठ साल की एक बच्ची समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजराइल ने अभियान खत्म होने के बाद अमेरिका को इस बारे में जानकारी दी थी। हिजबुल्ला ने पेजर विस्फोट का आरोप इजराइल पर लगाया है और बदला लेने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें:

चंद्रमा से मिट्टी लाने के बाद चीन ने की जांच, अब कह दी चौंकाने वाली बात

जानिए किस देश में बने थे हिज्बुल्ला पर इजराइली हमले में इस्तेमाल पेजर, अमेरिकी अधिकारी ने खोला राज

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *