भारतीय नौसेना को बड़ा नुकसान, घातक ड्रोन बंगाल की खाड़ी में क्रैश, अमेरिका से लीज पर लिया था


MQ-9B Sea Guardian drone crashed- India TV Hindi

Image Source : GENERAL ATOMICS
MQ-9B सी गार्जियन ड्रोन क्रैश।

भारतीय नौसेना द्वारा अमेरिका से पट्टे पर लिया गया एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया। भारतीय नौसेना ने बताया कि ड्रोन चेन्नई के पास अरक्कोणम में नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस राजाली से उड़ान भर रहा था। वर्ष 2020 में भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में निगरानी के लिए अमेरिकी कंपनी एटॉमिक्स से एक साल की अवधि के लिए दो एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन पट्टे पर लिए थे। बाद में पट्टे की अवधि बढ़ा दी गई। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *