हिज्बुल्ला चीफ ने पेजर धमाकों को बताया ‘जंग का ऐलान’ तो इजराइल ने लेबनान पर शुरू किए हवाई हमले


 Israel Launches Airstrikes on Lebanon- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Israel Launches Airstrikes on Lebanon

Israel Launches Airstrikes On Lebanon:  लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों के बाद हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने कहा है कि इजराइल ने लेबनान में नरसंहार किया है। यह जंग के ऐलान की तरह है। यह हमला कर इजराइल ने रेड लाइन पार कर दी है। हिज्बुल्ला चीफ ने कहा कि इजराइल ने पेजर को निशाना बनाकर हमला शुरू किया। वह जानता था कि लेबनान में चार हजार से ज्यादा पेजर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इजराइल ने हजारों लोगों के साथ उनके आसपास मौजूद लोगों को मारने की कोशिश की है। पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक सिर्फ हिज्बुल्ला लड़ाकों पर नहीं किए गए। धमाके अस्पतालों, बाजारों, घरों और निजी वाहनों पर भी हुए। इनसे हजारों महिलाएं और बच्चे प्रभावित हुए हैं। 

इजराइली विमानें ने की बमबारी

इस बीच रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की है। इजराइल ने कहा है कि उसने ईरान के नेतृत्व वाली साजिश को विफल कर दिया है। इजराइली लड़ाकू विमानों की बमबारी से हिज्बुल्ला को भारी नुकसान हुआ है। 

‘हिज्बुल्ला टूट नहीं सकता’

हसन नसरल्लाह ने कहा कि इस तरह के हमलों से हिज्बुल्ला डरने वाला नहीं है। उनका समूह जानता है कि इजराइल के पास तकनीकी बढ़त है, क्योंकि अमेरिका और अन्य महाशक्तियां उसके साथ हैं। हिज्बुल्ला चीफ ने दावा किया कि संगठन हर चुनौती का सामना कर फिर अपना सिर गर्व से ऊंचा करेगा। अपने वीडियो संदेश में नसरल्लाह ने कहा कि हिज्बुल्ला टूट नहीं सकता, चाहे उस पर हुआ आघात कितना ही बड़ा क्यों ना हो।

यह भी पढ़ें: 

डर गया लेबनान! बेरूत एयरपोर्ट से रवाना होने वाले सभी विमानों में पेजर, वॉकी-टॉकी पर लगाया प्रतिबंध

मोसाद से भी ज्यादा खतरनाक इजराइल की Unit 8200 ने किया बड़ा काम, दहल गया लेबनान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *