YouTube में कर लें ये छोटी सेटिंग, नहीं दिखेंगे एडल्ट कॉन्टेंट, हिस्ट्री भी होगी गायब


YouTube- India TV Hindi

Image Source : FILE
YouTube

YouTube दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। गूगल का यह OTT प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी, वेबसाइट और फीचर फोन में भी उपलब्ध है। आप यूट्यूब पर अपने पसंद की कोई भी वीडियो सर्च कर सकते हैं। गूगल के इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कभी-कभी आपको एडल्ट या अश्लील वीडियो भी दिखने लगते हैं। अगर, आप चाहते हैं कि आपको इस तरह के वीडियो न दिखे तो आपको बस ऐप में छोटी सी सेटिंग्स करनी होगी। इसके बाद आपको कोई भी एडल्ट कॉन्टेंट नहीं दिखाई देगा। साथ ही, आप अपने वॉच हिस्ट्री को भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

करें ये छोटी सेटिंग्स

सबसे पहले अपने फोन में YouTube ऐप ओपन करें।

ऐप में नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

YouTube

Image Source : FILE

YouTube

इसके बाद अगले पेज पर ऊपर दिए गए सेटिंग्स बटन पर टैप करें।

YouTube

Image Source : FILE

YouTube

फिर General पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करें।

यहां आपको Restricted Mode का टूगल नजर आएगा।

टूगल बटन को ऑन कर दें।

YouTube

Image Source : FILE

YouTube

ऐसा करने से आपके YouTube पर कभी एडल्ट या अश्लील कॉन्टेंट नहीं आएगाय़

ऐसे डिलीट करें हिस्ट्री

YouTube की वॉच हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको ऐप ओपन करना होगा।

इसके बाद नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।

YouTube

Image Source : FILE

YouTube

अगले पेज पर सेटिंग्स पर टैप करें और Manage Watch History पर टैप करें।

अगले पज पर आपको हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा।

YouTube

Image Source : FILE

YouTube

YouTube की ये सेटिंग्स आपके द्वारा प्लेटफॉर्म पर देखे जाने वाले वीडियो की वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर देगा। आप चाहें तो इसके लिए एक दिन से लेकर 3 साल तक की हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। वहीं, एडल्ट कॉन्टेंट रिस्ट्रिक्ट करने के बाद आपके YouTube ऐप में कोई भी अश्लील या गंदा वीडियो नहीं ओपन होगा। इस तरह से आप अपने फोन या टीवी में देखे जाने वाले वीडियो कॉन्टेंट को मॉडरेट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – Airtel के इस 84 दिन वाले प्लान में फ्री मिलेंगे 22 OTT ऐप्स, आपका स्मार्टफोन बन जाएगा टीवी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *