सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप भी सोशल मीडिया के किसी ने किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो आपके यह तो पतता ही होगा कि सोशल मीडिया पर किस तरह के वीडियो वायरल होते हैं। डांस, रील, लड़ाई और खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा कभी-कभी आवारा जानवरों के भी वीडियो वायरल होते हैं जो किसी न किसी पर अचानकर हमला कर देते हैं। आवारा कुत्तों के तो कई वीडियो आपने देखे होंगे, अभी एक सांड का वीडियो वायरल हो रहा है।
सांड ने शख्स पर किया हमला
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक सड़क पर कुछ वाहन चल रहे हैं। वहीं एक सांड बहुत ही शांत तरीके से चलता हुआ नजर आता है। अचानक दिखता है कि एक दूसरा सांड बहुत ही तेजी से दौड़ता हुआ आता है और सामने नजर आने वाले स्कूटी चालक पर हमला कर देता है। इसके बाद वह उछलकर स्कूटी पार करते हुए आगे निकल जाता है। स्कूटी चालक इस हमले से नीचे गिर जाता है और सांड वहां से चला जाता है। यह नजारा देखने के तुरंत बाद कुछ लोग वहां भागते हुए आते हैं और उस शख्स की मदद करते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @MojClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये आवारा जानवर भी यमराज से कम नहीं हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हां ये बात तो आपकी बिल्कुल सही है। दूसरे यूजर ने लिखा- ओवरस्पीड के कारण नहीं ज्यादा अकस्मात आवारा जानवरों के कारण होते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- आवारा जानवर बहुत खतरनाक होते हैं, कुछ भी हो सकता है, शुक्र है भगवान का बच गया।
ये भी पढ़ें-
अरे ये क्या हो गया! चलते ट्रक के साथ जो हुआ उसे देख आप हो जाएंगे हैरान, देखें Video
Video: अपनी बहन से पैसे उधार लेकर बुरा गया फंस गया भाई, हिसाब देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा