Tirupati Laddu Case: लैब रिपोर्ट आने के बाद CM चंद्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, बोले- ‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा’


लैब रिपोर्ट आने के बाद CM चंद्रबाबू नायडू ने दिया बयान।- India TV Hindi

Image Source : PTI
लैब रिपोर्ट आने के बाद CM चंद्रबाबू नायडू ने दिया बयान।

अमरावती: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में मिलावट की पुष्टि होने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ टीडीपी ने दावा किया है कि तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले लड्डू बनाने के लिए गोमांस की चर्बी, मछली के तेल और ताड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि लैब की रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें इस बात की पुष्टि का दावा किया जा रहा है।

 

किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

वहीं भगवान तिरुपति बालाजी के प्रसिद्ध प्रसाद लड्डू को बनाने में मिलावट के मामले पर आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने का बयान भी सामने आया है। सीएम चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि इस अनियमियता में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि मुझे जो लैब रिपोर्ट मिली है, उससे स्पष्ट है कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया, उसमें अपवित्र वस्तुओं की मिलावट की बात सामने आई है। इन सबके लिए जिम्मेदार कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। कुछ लोगों को काम से हटा भी दिया गया है। 

जुटाए जा रहे सुबूत

उन्होंने कहा कि प्रसाद की पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हुए, अब शुद्ध घी इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रद्धालु भी इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सिलसिले में और भी जांच की जा रही है। घटना से जुड़े सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इस अनियमियता में जो भी शामिल पाया गया, उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने गुरुवाक को कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में “गोमांस की चर्बी” की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट में नमूनों में “लार्ड” (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया है। सैंपल लेने की तारीख नौ जुलाई 2024 थी और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी। 

यह भी पढ़ें- 

त्रिलोकपुरी में टला बड़ा हादसा, बीच सड़क पर हुआ इतना बड़ा गड्ढा कि समा जाएगी पूरी कार

क्या कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन पाकिस्तान ने कराया? सीएम मोहन यादव ने किए तीखे सवाल

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *