आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी थोड़ी ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4:30 बजे राज निवास में होगा और साथ ही उनके मंत्रिपरिषद में भी पांच मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। जानकारी के मुताबिक आतिशी के साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे, जिसमें चार पुराने मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा कैबिनेट के नए चेहरे के रूप में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश कुमार अहावलत भी आज आतिशी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सीएम पद की शपथ लेने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची आतिशी। अब से बस थोड़ी ही देर में होगा शपथ ग्रहण। बता दें कि आतिशी से पहले बीजेपी से सुषमा स्वराज और कांग्रेस से शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।
आतिशी बनेंगी सीएम, पांच मंत्री भी लेेंगे शपथ
कहा जा रहा है कि आतिशी की कैबिनेट के चारों पूर्व मंत्री उन्हीं विभागों का जिम्मा संभालेंगे, जो पहले से उनके पास ही थे। वहीं, मुकेश अहलावत जो नए मंत्री बनेंगे उनको समाज कल्याण और श्रम एवं रोजगार समेत कुछ मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं। सीएम बनने वाली आतिशी के पास भी दिल्ली सरकार के कुछ अहम विभाग रहेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी के नाम पर आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में मुहर लगी थी।
केजरीवाल ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी, केजरीवाल की जगह लेंगी और दिल्ली की सीएम होंगी। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था।
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद ही केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।