24 घंटे बाद खोला गया झारखंड-बंगाल बॉर्डर, फंसे थे हजारों ट्रक, जानें ममता सरकार ने क्यों किया था बंद


Jharkhand Bengal Border, Jharkhand Bengal Border Reopened- India TV Hindi

Image Source : PTI
झारखंड-बंगाल बॉर्डरपर आसनसोल में फंसे हुए ट्रक।

कोलकाता/रांची: पश्चिम बंगाल-झारखंड बॉर्डर करीब 24 घंटे तक बंद रहने के बाद अंतरराज्यीय व्यापार के वास्ते ट्रकों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है। दामोदर घाटी निगम (DVC) द्वारा झारखंड के साथ अंतर-राज्यीय सीमा पर स्थित उसके बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार शाम को सीमा बंद कर दी थी। पानी छोड़े जाने की वजह से दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ आ गई। झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘अंतरराज्यीय सीमा खोल दी गई है और NH-2 और NH-6 पर फंसे सामान से लदे हजारों ट्रक पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए हैं।’

बॉर्डर बंद करने के कारण हजारों ट्रक फंस गए थे

पश्चिम बंगाल में ‘ट्रक ऑपरेटर्स’ ने कहा कि बॉर्डर खुल गया है लेकिन सीमा पर 20-25 किलोमीटर लंबी कतार में खड़े ट्रकों को आगे बढ़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। बॉर्डर बंद करने के कारण हजारों ट्रक फंस गए थे जिनमें उत्तरी राज्यों से ऐसे ट्रक भी शामिल थे जिनमें जल्दी खराब होने वाली खाद्य सामग्री थी और इसके कारण आपात सेवाएं भी प्रभावित हुई थीं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ममता बनर्जी गृह मंत्रालय, NHAI, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा झारखंड के लोगों के दृढ़ संकल्प के आगे झुक गई जिन्होंने झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रहे वाहनों को रोकने के लिए उनके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था।’

ममता ने बाढ़ के लिए DVC को ठहराया जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनके राज्य में बाढ़ की स्थिति ‘झारखंड को बचाने’ के लिए DVC द्वारा उसके बांधों से अनियंत्रित पानी छोड़े जाने के कारण पैदा हुई। इसके बाद झारखंड से पश्चिम बंगाल आ रहे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। पश्चिम बंगाल में ‘मानव निर्मित’ बाढ़ के लिए DVC को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार DVC के साथ सभी संबंध तोड़ लेगी। DVC के एक अधिकारी ने कहा था कि नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय जल आयोग (CWC) के निर्देश पर पानी छोड़ा गया था, लेकिन अब इसे रोक दिया गया है। झारखंड में सत्तारूढ़ JMM ने अंतर-राज्यीय सीमा कथित तौर पर सील करने के लिए ममता पर तीखा प्रहार किया।

‘अगर झारखंड अपनी सीमाएं बंद कर दे तो…’

JMM महासचिव और केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘सीमाएं सील करने का ममता बनर्जी का फैसला उन पर काफी भारी पड़ेगा। अगर झारखंड अपनी सीमाएं बंद कर दे तो पश्चिम बंगाल भारत के पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से कट जाएगा। मैं दीदी से संवेदनशील रुख अपनाने का अनुरोध करता हूं। सामान लेकर जा रहे वाहन आपके राज्य में बाढ़ लाने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।’ DVC ने गुरुवार को स्पष्ट किया था कि पानी छोड़ने का निर्णय पश्चिम बंगाल जल संसाधन विभाग, झारखंड जल संसाधन विभाग और DVC की तकनीकी विशेषज्ञ समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था। (भाषा)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *