केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी बनाया है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सोमवार को झारखंड के बहरागोड़ा थे, इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री की कार बारिश के बीच कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। इस कारण कार टेढ़ी हो गई।
शिवराज सिंह चौहान एक रैली के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बहरागोड़ा इलाके में उनकी कार रोड में बने एक बड़े गड्ढे में फंस गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर पानी भरा हुआ है और कार एक साइड से गड्ढे में फंसी हुई है। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी कार को घेरे हुए खड़े हैं और गाड़ी को गड्ढे से निकालते नजर आ रहे हैं।
बहरागोड़ा में क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
शिवराज सिंह ने बारिश के बीच बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है, घनघोर बारिश हो रही है, लेकिन आप फिर से परिवर्तन के लिए डटे हुए हैं। ये माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरजा निकलेगा, कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की बहनें अलग-अलग पोटली में मिट्टी लेकर आई हैं और कह रही हैं कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से वचन देता हूं कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा हम करेंगे।
ये भी पढ़ें-
गजब! मगरमच्छ पकड़ा, रस्सी से बांधे और साइकिल पर बैठाकर पूरा गांव घुमाया, देखें हैरान करने वाला VIDEO
राजस्थान में तबादले का दौर जारी, IAS-IPS के बाद अब 183 RAS अफसर हुए ट्रांसफर