दिल्ली में MCD के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, दो पार्षद बीजेपी में शामिल


AAP के दो पार्षद बीजेपी में शामिल- India TV Hindi

Image Source : BJP/X
AAP के दो पार्षद बीजेपी में शामिल

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) में कल होने वाले सबसे महत्वपूर्ण स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद प्रीति और सरिता फोगाट बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। प्रीति वार्ड नंबर 217 दिलशाद कॉलोनी से पार्षद हैं, जबकि फोगाट वार्ड नंबर 150 ग्रीन पार्क की पार्षद हैं। आप के दोनों नेता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हुए। 

स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी की स्थिति होगी मजबूत

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक होगी। इसमें स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव होना है। कमलजीत शेहरावत के सांसद बन जाने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का एक पद खाली हो गया था। जिस पर कल चुनाव होना है। दिल्ली में बेशक आम आदमी पार्टी का मेयर है लेकिन दो पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और चेयरमैन के पद पर भाजपा का कब्जा हो सकता है। स्टैंडिंग कमेटी ही निगम की सर्वोच्च संस्था मानी जाती है तो महत्वपूर्ण फैसले लेती है। 

अगस्त में भी आप को लगा झटका

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के पांच पार्षद अगस्त महीने में बीजेपी में शामिल हो गए थे। भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदों में रामचंद्र (वार्ड 28), पवन सहरावत (वार्ड 30), ममता पवन (वार्ड 177), सुगंधा बिधूड़ी (वार्ड 178) और मंजू निर्मल (वार्ड 180) शामिल थे। दो पार्षद-रामचंद्र और सहरावत-नरेला जोन से हैं, जबकि बाकी सेंट्रल जोन से हैं। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *