Share Market Closing 26th Sep, 2024: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों रोजाना एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। गुरुवार को भी शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई सेंसेक्स 86,000 और निफ्टी 26,300 अंकों के करीब पहुंच गया। हफ्ते के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स ने 85,930.43 अंकों का और निफ्टी 50 ने 26,250.90 अंकों का अपने-अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचे। हालांकि, अंत में बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंकों की तेजी के साथ 85,836.12 अंकों पर और निफ्टी 50 211.90 अंकों की बढ़त के साथ 26,216.05 अंकों के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर में बढ़त
आज सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 4 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 41 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…