शाकिब अल हसन
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट भारत ने चेन्नई में 280 रनों से जीता था। अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि घरेलू सरमजीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी। वह मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। शाकिब ने T20I से भी संन्यास की घोषणा कर दी है।
शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए ये बड़ा ऐलान किया। हाल ही में बांग्लादेश में शाकिब के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है। शाकिब ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक होने के कारण भारत से वहां जाने में कोई समस्या नहीं है लेकिन उनकी दिक्कत ये है कि क्या वह वहां पहुंचकर बाहर निकल पाएंगे या नहीं। जो वह अपने परिवार और दोस्तों से बांग्लादेश की परिस्थितियों के बारे में सुन रहे हैं, उससे मैं थोड़ा सशंकित हैं। अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में शाकिब नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ ही उनका यह आखिरी टेस्ट होगा। शाकिब ने कहा कि वर्ल्ड कप में वह अपना आखिरी T20I मैच खेल चुके हैं।