इजरायल के भीषण हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF ने किया दावा


इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की आशंका- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की आशंका

बेरूत/येरूशलमः इज़रायल की आग उगलती मिसाइलों ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराने का दावा किया है। इजरायली सेना के अनुसार शुक्रवार और आज हुए हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को ढेर कर दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने के बाद शुक्रवार और आज उसके चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर घातक हमला किया गया था। इस भीषण हवाई हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया है। 

लेबनान पर इजरायली सेना के भीषण हमलों के बाद नसरल्लाह की किस्मत की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वह अब (हसन नसरल्लाह) नहीं रहा। बता दें कि पिछले 32 वर्षों तक ईरान समर्थित आतंकी समूह के नेता नसरल्लाह की मौत इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद अब तक अस्पष्ट बनी हुई है।  वहीं रॉयटर्स के पत्रकारों को कहना है कि उन्होंने आज शनिवार को सुबह होने से पहले बेरूत में 20 से अधिक हवाई हमले देखे। फिर सूर्योदय के बाद उससे भी अधिक हवाई हमले सुने। दहियाह के नाम से जाने जाने वाले हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित शहर के दक्षिणी उपनगरों के ऊपर धुआं उठता देखा जा सकता है। जबकि शुक्रवार को इजरायली हमले के बाद से हजारों लोग इस इलाके से भाग गए हैं और बेरूत शहर के चौराहों, पार्कों, फुटपाथों और समुद्र तटीय इलाकों में जमा हो गए हैं।

दहल गया बेरूत का दहियाह

आज तड़के बेरूत पर बरसी आग उगलती मिसाइलों के हमले से दहियाह शहर दहल गया है। स्थानीय निवासी 30 वर्षीय सारी ने तड़के हुए हमले को बेहद भयावह बताते हुए कहा कि “वे दहियाह और हम सभी को नष्ट करना चाहते हैं। सारी इजरायली चेतावनी के बाद उस इलाके को छोड़ चुका था। बेरूत के पास नव विस्थापित लोग शहीद चौक में सोने की कोशिश करने के लिए जमीन पर चटाई बिछा रहे थे। इन हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलों से जवाबी हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को मध्य इजरायल पर दागी गई एक मिसाइल खुले क्षेत्र में गिरी। इससे पहले, सेना ने कहा था कि लेबनान से लगभग 10 प्रोजेक्टाइल इजरायली क्षेत्र में घुस गए थे और उनमें से कुछ को रोक दिया गया था। 

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले

इज़रायली सेना ने कहा कि वह सीरियाई सीमा पर पूर्वी लेबनान का एक क्षेत्र बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है। यहां पर उसने पिछले सप्ताह हमला किया था। शुक्रवार के बाद आज तड़के बेरूत पर इज़रायली सेना के लगातार पांच घंटे के हमले से लेबनान थर्रा गया। हिज़्बुल्लाह के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से यह लेबनान पर अब तक का सबसे शक्तिशाली हमला है। इस घातक हमले के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने से यह आशंका तेजी हो गई है कि संघर्ष नियंत्रण से बाहर हो सकता है। संभावित रूप से हिज़्बुल्लाह का प्रमुख समर्थक  ईरान व इजरायल का समर्थक संयुक्त राज्य अमेरिका भी इसमें शामिल हो सकता है। (रॉयटर्स)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *