महाराष्ट्र: नवरात्रि में आएगी महायुति के उम्मदीवारों की पहली लिस्ट, 80 प्रतिशत सीटों पर बनी सहमति- सूत्र


महायुति के शीर्ष नेता- India TV Hindi

Image Source : ANI
महायुति के शीर्ष नेता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 26 नवंबर से पहले कराए जाने हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुती के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित करने पर सहमति बन गई है।

नवरात्रि के मौके पर आएगी पहली लिस्ट

महायुति के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित करने का समय भी तय कर दिया गया है। इसके मुताबिक चर्चा है कि पहली लिस्ट नवरात्रि के मौके पर आएगी। हालांकि, अभी ये तय नहीं हुआ है कि इसमें सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार के नाम होंगे या शिंदे सेना और नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत ग्रुप के उम्मीदवारों के भी नाम होंगे।

BJP जारी कर सकती है 40-50 उम्मीदवारों के नाम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 40 से 50 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नवरात्रि के दौरान करेगी। 80 प्रतिशत सीटों के बंटवारे में महायुती में सहमति हो गई है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 125 से 140 सीटों के बीच चुनाव लड़ेगी।

सीट बंटवारे के फार्मूले पर MVA में हो रही बैठक

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (MVA)  अगले हफ्ते की शुरूआत तक विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत पूरी कर लेगा। पटोले ने बताया कि एमवीए के नेता सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैठक करेंगे। 

पटोले ने महायुति पर साधा निशाना 

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार नीत NCP (SP) और कांग्रेस शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एमवीए के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। हमारी बातचीत जारी है।’ महायुति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या उसके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा भी है। 

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *