सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में करीब 7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली। कपल ने 23 जून को अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी की और बाद में बी-टाउन के अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया। हालांकि, शादी के पहले तक इन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा था, जिसके पीछे की वजह कपल ने पिछले दिनों ही बताई थी। लेकिन, जब से सोनाक्षी-जहीर ने शादी की है, कपल कभी एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराता, जिसका सबूत कपल का हालिया पोस्ट है, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
ब्लू-ग्रीन आउटफिट में छाईं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वीडियो में सोनाक्षी ब्लू कलर के बिकिनी टॉप और ग्रीन पैंट और लॉन्ग श्रग में नजर आ रही हैं, वहीं जहीर व्हाइट पैंट-शर्ट में हैं। सोनाक्षी और जहीर इस वीडियो में हाथों में हाथ डाले समुद्र किनारे टहलते नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
सोनाक्षी ने पति जहीर संग शेयर किया वीडियो
सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘संडे का माइंडसेट’। सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए लोकेशन तो नहीं बताई है, लेकिन इस वीडियो में मालदीव्स के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, सोनाक्षी और जहीर का ये वीडियो पुराना है, जिसे अभिनेत्री ने अब जाकर शेयर किया है। सोनाक्षी-जहीर ने जब से शादी की है दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी एक वजह इनकी इंटरफेथ वेडिंग भी है, जिसके चलते अक्सर कपल को ट्रोल्स निशाने पर लेते रहते हैं।
23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी-जहीर ने शादी से पहले करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और शादी के आखिरी पल तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी। दोनों ने जून में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ बहुत ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बेहद सादगी से शादी करने के बाद सोनाक्षी-जहीर ने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें रेखा-सलमान खान से लेकर इंडस्ट्री की कई चर्चित हस्तियों ने शिरकत की। इस शादी को लेकर सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, जिसकी सबसे बड़ी वजह थी सोनाक्षी और जहीर का अलग-अलग धर्म से होना।