हरियाणा: चुनाव प्रचार कर रहे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रावण के काफिले पर हमला, अज्ञात लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े


Dushyant Chautala, Chandrashekhar Azad Ravan- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रावण के काफिले पर हमला

जींद: हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा में बीती रात बड़ी घटना हुई है। उचाना कलां में देर रात पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला हुआ है। अज्ञात लोगों ने काफिले कि गाड़ी को निशाना बनाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत चौटाला जब जन सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय युवकों ने हंगामा कर दिया। बाद में अज्ञात लोगों ने दुष्यंत के काफिले की गाड़ी पर हमला कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया। अज्ञात लोगों ने गाड़ी को ईंट पत्थरों से हमला करके तोड़ा है।

दुष्यंत के साथ चंद्रशेखर रावण भी थे मौजूद

बता दें कि जेजेपी और एएसपी रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। दुष्यंत के साथ चंद्रशेखर रावण भी रोड शो में मौजूद थे। अचानक हुए इस हमले से हरियाणा की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस भी पहुंची है और जांच की जा रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस-प्रशासन भी बहुत सावधानी बरत रहा है।

हरियाणा में कब हैं चुनाव?

राज्य में 5 अक्टूबर को एक ही चरण के तहत चुनाव होना है। वहीं 8 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी। (रोहतक से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

 

कॉपी अपडेट हो रही है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *