जानिए ईरान ने किस मिसाइल से इजरायल पर किया हमला, कहां कितना हुआ नुकसान


Iran Attack Israel- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
Iran Attack Israel

Iran Missile Attack On Israel: ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं। इजरायल पर हमलों के बाद ईरान ने कहा कि उसकी ज्यादातर मिसाइलें लक्ष्य पर ही गिरी हैं। ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि इजरायल के खिलाफ दागी गई 90 प्रतिशत मिसाइलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों पर हमला किया। मंगलवार देर रात ईरान के सरकारी टीवी पर प्रसारित बयान में कहा गया कि हमले में हवाई और रडार ठिकानों के साथ-साथ सुरक्षा तंत्र को भी निशाना बनाया गया, जहां हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं की हत्या की योजना बनाई गई थी। इस बीच इजरायली सेना ने कहा कि उसे ईरान के मिसाइल हमले में लोगों के हताहत होने की खबरें नहीं मिली है। अब ऐसे में चलिए यह जानते हैं कि इजरायल ने आखिर इतने बड़े हमले को नाकाम कैसे किया और उसे जमीनी स्तर पर कितना नुकसान पहुंचा है। 

ईरान ने पूरी रणनीति के साथ किया हमला  

वैसे अगर देखा जाए तो ईरान ने पूरी रणनीति के साथ इजरायल पर मिसाइल हमले को अंजाम दिया था। ईरान ने तेल अवीव में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने इजरायल के नेवाटिम, हत्जेरिम और टेल नोफ मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी थीं। गौर करने वाली बात यह है कि टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना के सबसे एडवांस मिलिट्री बेस हैं। तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों को भी ईरान की मिसाइलों ने टारगेट किया था।

Iran Missile Attack On Israel

Image Source : REUTERS

Iran Missile Attack On Israel

ईरान ने किस मिसाइल का किया इस्तेमाल

ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद इजरायल के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में थोड़ा बहुत नुकसान देखने को मिला है। सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि नेवाटिम बेस पर कुछ मिसाइलें जाकर गिरी थीं। इस हमले में ईरान ने पहली बार फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। ईरान के इस हमले में इजरायल का एक सैनिक घायल हुआ है। घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

ईरान ने कर दी गलती

ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती की है। यरुशलम में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला ‘विफल’ रहा। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल का मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे उन्नत है, इसी की बदौलत ईरानी हमले को विफल किया गया है। 

 Iran Attack Israel

Image Source : REUTERS

Iran Attack Israel

आयरन डोम है इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 

इजरायल ने आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम विकसित किया है। इजरायल साल 2011 से इसका इस्तेमाल कर रहा है। इजरायल की सेना और सरकार दावा करती है कि आयरन डोम दुनिया का सबसे विकसित एयर डिफेंस सिस्टम है और इसका सक्सेस रेट 90 प्रतिशत से भी ज्यादा है। इस सिस्टम के तीन हिस्से हैं। पहला रडार, दूसरा लॉन्चर और तीसरा कमांड पोस्ट। 

यह भी पढ़ें:

इजरायली PM नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले ‘बहुत बड़ी गलती कर दी, कीमत चुकानी होगी’

ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने दिखाया दम, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *