साउथ के इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान


Mohan Raj Death- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
इस मशहूर एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। सिनेमा जगत को एक और दिग्गज अभिनेता ने अलविदा कह दिया है। उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। मोहनलाल की फिल्म ‘किरीदम’ में खलनायक कीरिक्कदन जोस की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध दिग्गज मलयालम अभिनेता मोहन राज का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थे। दिग्गज अभिनेता मोहन राज का गुरुवार, 3 अक्टूबर को उनके आवास पर निधन हो गया। मोहन राज केरल के कांजीरामकुलम में अपने घर पर इलाज करा रहे थे।

इस बीमारी ने साउथ अभिनेता की ली जान

मलयालम अभिनेता मोहन राज का निधन पार्किंसंस नाम की बीमारी की वजह से हुआ है। ये बीमारी इंसान के शरीर की गतिविधियों को नुकसान पहुंचती है और अंदर से खोखला कर देती है। इस बीमारी के दौरान मरीजों को कंपन की समस्या होती है। लक्षण आमतौर पर हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं। यह अक्सर शरीर के एक तरफ से शुरू होता है और फिर दूसरी तरफ होने लग जाता है। मोहन राज की हालत गंभीर होने के कारण उनका परिवार उनका इलाज घर पर ही करा रहे थे।

अभिनेता मोहनलाल के दोस्त का हुआ निधन

मोहन राज के असामयिक निधन के बाद, उनके दोस्त और प्रशंसकों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की। वहीं मोहनलाल ने अपने फेसबुक हैंडल पर मलयालम में लिखा, ‘किरदार के नाम से पुकारा जाना एक ऐसा आशीर्वाद है जो हर किसी को नहीं मिलता… ये आशीर्वाद सिर्फ उस कलाकार को मिलता है जो लोगों के दिलों पर राज करता है। प्यारे मोहन राज, जिन्होंने किरीडम में कीरिकदन जोस का अमर किरदार निभाया था, हमें छोड़कर चले गए मेरे प्यारे मित्र।’ 1989 में रिलीज हुई ‘किरीडम’ में मोहन राज संग काम कर चुके उस दौर को याद करते हुए मोहनलाल ने आगे लिखा,’मुझे आज भी ही लग रहा है कि जैसे कि यह कल की बात हो जब हम मिले थे। मेरे प्रिय मित्र को अश्रुपूर्ण विदाई, जो बहुत अच्छे एक्टर और इंसान थे।’

ममूटी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मोहन राज को श्रद्धांजलि।’

मौत के पहले इस फिल्म में बने थे विलेन

मोहन राज मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। अभिनेता ने ‘किरीदम’ में कीरिकदन जोस की भूमिका निभाकर नेम फेम कमाया था, जिसके बाद उनके प्रशंसक उन्हें उनके किरदार के नाम से पुकारने लगे। उन्होंने अपने करियर के अंतिम समय के कुछ वक्त पहले में टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया। दिग्गज स्टार ने 1988 में मोहनलाल के साथ अपने करियर की शुरुआत की। दोनों अभिनेताओं ने ‘मूनम मुरा’ नाम की फिल्म में भी सात में काम किया ता। मोहन राज आखिरी बार ऑन-स्क्रीन 2022 में ममूटी के साथ फिल्म ‘रोर्शच’ में दिखाई दिए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *