Haryana Election Results: सीएम पद की है दावेदारी, सैलजा ने कहा-हां, बिल्कुल क्यों नहीं


kumari selja- India TV Hindi

Image Source : PTI
सीएम पद के लिए क्या बोलीं कुमारी सेलजा

हरियाणा की 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा चुनाव की वोटिंग के बाद काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को सूबे में स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। लेकिन बाद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की दावेदार कुमारी सेलजा ने कहा कि जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी। सेलजा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी और हम 60 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस ही सरकार बनाएगी।  

कांग्रेस में सरकार बनाने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी से जुड़े सवाल पर कुमारी सेलजा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी पर कायम हैं तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल क्यों नहीं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।

बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर हो रही मतगणना में अब तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। इन रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे है जबक कांग्रेस को 37 सीटों पर ही बढ़त मिली है। इसके अलावा आईएनएलएडी तीन और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *