‘हरिद्वार’ और 12 ‘ज्योतिर्लिंग’ किस जाति के? RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने पूछा ये सवाल; फिर खुद दिया जवाब-VIDEO


आरएसएस नेता भैयाजी जोशी- India TV Hindi

Image Source : ANI
आरएसएस नेता भैयाजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के  कार्यकर्ता विजय दशमी के मौके पर पथ संचलन के लिए जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में एकत्रित हुए। यहां पर आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘जाति का निर्धारण जन्म के आधार पर होता है। क्या कोई बता सकता है कि हरिद्वार किस जाति का है? 12 ज्योतिर्लिंग किसी जाति के हैं? क्या देश के अलग-अलग हिस्सों में 51 शक्तिपीठ किसी जाति के हैं?’

जन्म के आधार पर चीजें नहीं कर सकती विभाजित

साथ ही भैयाजी जोशी ने सवाल देते हुए कहा, ‘जो लोग खुद को हिंदू मानते हैं और देश के सभी हिस्सों में रहते हैं। वे इन सभी को अपना मानते हैं। फिर विभाजन कहां है? जिस तरह से राज्यों की सीमाएं हमारे बीच कोई विभाजन पैदा नहीं कर सकती हैं। उसी तरह जन्म के आधार पर चीजें हमें विभाजित नहीं कर सकती हैं। ‘

गलत धारणा को बदलना होगा- भैयाजी जोशी

इसके साथ ही संघ नेता भैयाजी जोशी ने कहा कि अगर कोई गलत धारणा है, तो उसे बदलना होगा। अगर कोई भ्रम या बेकार का अहंकार है, तो उसे खत्म करना होगा।

विजयदशमी पर संघ की ओर से खास कार्यक्रम

बता दें कि विजयादशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाए जाने वाले छह उत्सवों में एक प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर संघ की ओर से शाखाओं या नगरों में शस्त्र पूजन और संचलन निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है। इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अलग-अलग समय पर संचलन आयोजित किए जा रहे हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *