एयर इंडिया के प्लेन का हाइड्रॉलिक फेल।
त्रिची: एयर इंडिया के एक प्लेन का हाइड्रोलिक फेल होने का मामला सामने आया है। फिलहाल त्रिची एयरपोर्ट के ऊपर प्लेन हवा में ही चक्कर लगा रहा है। वहीं त्रिची एयरपोर्ट पर 20 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ईंधन खत्म करने के लिए प्लेन हवा में चक्कर लगा रही है। ये विमान त्रिची से शारजाह जा रहा था। इसी बीच विमान में खराबी के बारे में पता चला है। हाइड्रॉलिक खराब होने के बाद विमान का पहिया अंदर नहीं जा रहा था, जिसके बाद इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि प्लेन में 141 यात्री सवार हैं।