क्या जम्मू-कश्मीर में फिर बहाल होगा अनुच्छेद 370? ‘आप की अदालत’ में गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब


Giriraj Singh- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इस बार के मेहमान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह थे। गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर और आर्टिकल 370 पर खुलकर अपनी बात रखी। गौरतलब है कि संसद ने अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त, 2019 को निरस्त कर दिया था।

370 फिर से नहीं आने वाला: गिरिराज 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के सत्ता में लौटने के साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संविधान में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की संभावना से इनकार किया है। गिरिराज सिंह अपने सख्त हिंदुत्ववादी तेवरों के लिए जाने जाते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और फारुक अब्दुल्ला चिल्ला-चिल्लाकर भोरे नमाज पढ़ लें, तब भी 370 फिर से नहीं आने वाला है।’ गिरिराज सिंह ने कहा,’मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी कश्मीर के विकास के लिए, लेकिन बीजेपी को घाटी के  मुसलमानों ने वोट क्यों नहीं दिया?’

मैं कलेजा फाड़कर हनुमान जी की तरह दिखाऊं क्या: गिरिराज

रजत शर्मा ने गिरिराज ने कहा कि वोट के लिए आपको उनका (घाटी के मुसलमानों) दिल जीतना पड़ेगा। इस पर गिरिराज ने कहा, ‘कैसे दिल जीतें बता न दीजिए। मैं कलेजा फाड़कर हनुमान की तरह दिखाऊं? मैंने किसी को अपने निर्वाचन क्षेत्र में गाली तक नहीं दी, फिर भी हमें वोट नहीं, तब तो हम कहेंगे ही। हम तो उनकी (मुसलमान मतदाता) आरती भी उतारते हैं, तो भी वोट मुझे नहीं देते।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कश्मीर में जो स्थिति थी, पत्थरबाजों, आतंकवादियों का बोलबाला था। लोग कश्मीर जाने से डरते थे। पीएम मोदी द्वारा 370 धारा हटाने के बाद आज लोग लाल चौक डंके की चोट पर जाते हैं। यह पीएम मोदी के कारण ही जा रहे हैं। पीएम मोदी की नीतियों ने कश्मीर में अमन चैन विकास लाया। आज कई होटल खुले। कई MOU हुए। गांवों का विकास हुआ। हमें उम्मीद थी कि (वोट मिलेंगे)। कांग्रेस , फारुक अब्दुल्ला मुफ्ती के लोग पत्थरबाजों को प्रोत्साहन दे रहे थे, पीएम मोदी ने उसको समाप्त किया। मैं उम्मीद करता था कि घाटी के लोग, मुसलमान लोग भी वोट देंगे। अब उनको सोचना है।’

उन्होंने ‘आप की अदालत’ में कहा, ‘मैं नहीं कहता कि सभी मुसलमान आतंकवादी हैं, लेकिन आतंकवाद में पकड़े जाने वाले 99 प्रतिशत मुसलमान ही क्यों हैं, यह भी तो प्रश्न उठता है।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *