बाबा सिद्दिकी की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, कूपर अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम, जानें इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?


Baba Siddiqi- India TV Hindi

Image Source : PTI
बाबा सिद्दिकी की हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी का शव मुंबई के लीलावती अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। तीन हत्यारों ने गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे। 

लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया “उन्हें 12 अक्टूबर को रात 9:30 बजे NHRC आपातकालीन चिकित्सा सेवा में लाया गया था। उनकी हालत बहुत खराब थी। उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और गोली लगने के घाव भी थे। उनका बहुत खून बह चुका था और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें ISU में ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने के लिए और प्रयास किए गए। सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें होश में नहीं ला पाए और 12 अक्टूबर को रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

Baba Siddiqi murder accused

Image Source : INDIA TV

बाबा सिद्दिकी की हत्या के आरोपी

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

मुंबई पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे कर चुकी है, जहां एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई थी। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस को कोई धमकी भरा पत्र नहीं मिला है।

लॉरेंस बिश्नोई पर शक

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद शक की सुई साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर भी घूम रही है। हालांकि अब तक न तो मुंबई पुलिस न ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल न सुरक्षा एजेंसियों को कोई ऐसे इनपुट्स हाथ लगे हैं कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग हो सकता है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पिछले 9 दिनों से मौन व्रत पर था। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *