महाराष्ट्र में डीसीपी के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, आईने पर लिखा सुसाइड नोट


maharashtra- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
डीसीपी के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शीलवंत नांदेड़कर के 17 वर्षीय इकलौते बेटे साहिल ने खुदखुशी कर अपनी जान दे दी है। इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास में हड़कंप जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। साहिल ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जानकारी के मुताबिक, साहिल ने रविवार की सुबह छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। वह एचएससी (12वीं) की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही आईआईटी एंटेंस की तैयारी भी कर रहा था।

रात को मस्ती मजाक कर गया था सोने

शुक्रवार को परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ दशहरा मनाने के बाद, साहिल ने स्नेहनगर इलाके में स्थित ‘जिज्ञासा’ बंगले  में अपने माता-पिता के साथ खाना खाया और थोड़ा मस्ती मजाक भी किया। फिर आधी रात के बाद, उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह पढ़ने के लिए अपने बेडरूम में जा रहा है और चला गया। जब रविवार सुबह करीब 6 बजे डीसीपी नांदेड़कर सुबह की सैर के लिए उठे और हमेशा की तरह अपने बेटे को जगाने गए। 

डीसीपी ने देखा कि दरवाज़ा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने और बच्चे को बुलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर डीसीपी बंगले के बाहर गए और खिड़की से झांककर देखा तो उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस और अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया। बाद में, दरवाजा तोड़ा गया और उसके शव को नीचे उतारा गया और सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया और प्रतापनगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

लिखा ये सुसाइड नोट

लड़के ने अपने बेडरूम के शीशे पर लिखा, “I enjoyed this life and body. I want to restart. I am not quitting. (मैंने इस जिंदगी और शरीर का भरपूर आनंद लिया। मैं फिर से शुरुआत करना चाहता हूँ। मैं हार नहीं मान रहा हूँ।)”

वेदांतनगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि आखिर किस वजह से यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें:

“मर्द हो तो बाबा सिद्दीकी के हत्यारों का एनकाउंटर करो”, संजय राउत ने सीएम शिंदे को दिया खुला चैलेंज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *