Women T20 World Cup 2024 Semifinal: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन चारों टीमों ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 अक्टूबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 18 अक्टूबर को होगा। दोनों सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क देख सकते हैं लाइव
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव क्रिकेट फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी, तो ऐप के माध्यम के क्रिकेट फैंस इन मैचों का आन्नद ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने हर एडिशन के सेमीफाइनल में बनाई जगह
महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उनके पहले ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक ट्रॉफी अपने नाम की है। दूसरी तरफ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अभी तक खिताब नहीं जीता है।
सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों का स्क्वाड:
ऑट्रेलिया: एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, हीथर ग्राहम।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट, एनेके बॉश, तंजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजान कैप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन।
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, चेडियन नेशन, चिनेले हेनरी, डींड्रा डॉटिन, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, कियाना जोसेफ, शमिलिया कॉनेल, स्टैफनी टेलर, जैदा जेम्स, नेरिसा क्राफ्टन।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, एडेन कार्सन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेह कास्पेरेक, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली नए मुकाम के करीब, अब तक केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए हैं ये करिश्मा