हमास ने याह्या सिनवार की हत्या के इजरायली दावे को किया खारिज, कहा-ये व्यवस्थित अभियान का हिस्सा


याह्या सिनवार, हमास चीफ। - India TV Hindi

Image Source : REUTERS
याह्या सिनवार, हमास चीफ।

गाजाः इजरायली हमले में याह्या सिनवार की हत्या के दावे को हमास ने खारिज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अब याह्या सिनवार के मारे जाने का दावा सामने आने लगा है। इससे पहले इजरायली सेना ने सिनवार के मारे जाने की आशंका जाहिर की थी और डीएनए जांच कराने की बात कही थी। मगर दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। 

इजरायल के इस दावे के बाद हमास ने याह्या सिनवार की हत्या के दावे को पूरा तरह खारिज करते हुए कहा-ये व्यवस्थित अभियान का हिस्सा है। हमास ने एक मीडिया संदेश में यह बात कही है। इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कहा कि वह अपने एक नेता की “हत्या” के बारे में प्रसारित झूठी और गलत खबरों पर गहरा आश्चर्य व्यक्त करता है। हम पुष्टि करते हैं कि ये रिपोर्टें पूरी तरह से झूठ हैं और एक व्यवस्थित अभियान का हिस्सा है। इस तरह की अफवाह का उद्देश्य आंदोलन के रैंकों को बाधित करना और फिलिस्तीनी सड़कों पर अराजकता व तनाव पैदा करना है।

हमास ने कही ये बात

हमास ने कहा कि सभी विश्वसनीय स्रोतों की समीक्षा करने और आधिकारिक दलों के साथ संवाद करने के बाद हम स्पष्ट रूप से पुष्टि करते हैं कि हमारा नेता याह्या सिनवार सुरक्षित है। हमारे किसी भी सदस्य या नेता को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हम देख रहे हैं कि ये दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फिलिस्तीनी लोगों के मनोबल को कमजोर करने और इसके सदस्यों के बीच कलह भड़काने के शत्रुतापूर्ण प्रयासों का हिस्सा हैं। हमास ने कहा कि हम सभी मीडिया आउटलेट्स और नागरिकों से सूचनाओं के प्रसार और प्रसार में सावधानी बरतने और अविश्वसनीय स्रोतों का शिकार न होने का आह्वान करते हैं।  

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *