महाराष्ट्र में अब से करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाना है। चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनावी तैयारियों के बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी के चुनाव चिह्न जो कि मशाल है, उसमें बदलाव किया गया है। शिवसेना UBT गुट के मशाल चुनाव चिह्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उद्धव की पार्टी के चुनाव चिह्न में बदलाव क्यों किया गया।
क्यों किया गया बदलाव?
शिवसेना UBT गुट को सुधारित ‘मशाल’ चुनाव चिह्न मिला है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से मशाल चुनाव चिह्न के आइसक्रीम कोन जैसा दिखने की बात कही गई थी। इस कारण चुनाव चिह्न में बदलाव किया गया है। शिवसेना यूबीटी को अब जो चुनाव चिह्न मिला है उसमें थोड़ा बदलाव कर स्पष्ट मशाल दिखाया गया है। इसका बात प्रचार पार्टी की तरफ से किया जा रहा है।