‘सीएम योगी की ठोक देंगे वाली नीति’, बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोले अखिलेश यादव और ओवैसी?


अखिलेश यादव, सीएम योगी और असदुद्दीन ओवैसी- India TV Hindi

Image Source : FIEL PHOTO
अखिलेश यादव, सीएम योगी और असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा के दो आरोपियों के एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नाकामी छिपाने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी की ठोक देंगे वाली नीति को खतरनाक बताया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आरोप लगा रहे है कि यूपी सरकार फर्जी एनकाउंटर करा रही है।

आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती- ओवैसी

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से एनकाउंटर का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की ठोक देंगे नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती।’ 

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि यूपी के बहराइच में बवाल के दौरान मारे गए राम गोपाल मिश्रा के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गुरुवार को पुलिस की दो नामजद आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में सरफराज और तालीम घायल

पुलिस मुठभेड़ में सरफराज और तालीम नाम के दो आरोपी घायल हो गए। ये मुठभेड़ तब हुई जब दोनों आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा ले जाया गया थ। जहां पहले से छिपाकर रखे हथियारों से आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस पर फायरिंग कर नेपाल भागने की थी प्लानिंग

जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों की प्लानिंग पुलिस पर फायरिंग करके नेपाल भागने की थी। लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। वहीं, अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष एनकाउंटर को यूपी सरकार की साजिश बता रहा है। वहीं, सरकार इसे कानून का राज बताने में लगी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *