दिल्ली को दहलाने की थी साजिश? ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट जारी, कड़ी सुरक्षा के घेरे में राजधानी


delhi on high alert- India TV Hindi


दिल्ली में हाई अलर्ट जारी

दिल्ली में रविवार की सुबह सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका हुआ। धमाके के बाद जांच जारी है, इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया है कि धमाके के बाद किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। दीवाली को लेकर अभी बाजारों में भीड़भाड़ चल रही है, ऐसे में ऐसी साजिश की आशंका ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। धमाके को लेकर गहन जांच चल रही है।

सीआरपीएफ स्कूल के आसपास के कई किलोमीटर में मौजूद मोबाइल टॉवर पर कल रात से लेकर आज सुबह 9 बजे तक कितने फोन कॉल्स हुए इसका डेटा खंगाला जा रहा है। इसके अलावा पूरे इलाके का डंप डेटा लिया जाएगा, जिससे ये पता चलेगा कि आखिरकार कल से लेकर सुबह ब्लास्ट होने तक कितने फ़ोन एक्टिव थे। उन सभी एक्टिव फ़ोनस के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने जानकारी दी, “आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली थ, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम  घटनास्थल पहुंची। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे और शीशे टूटे हुए थे। जानकारी के मुताबिक कुछ तारनुमा चीजें बरामद हुई हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *