कियारा अडवाणी को नहीं पता किस राज्य में बोली जाती है मलयालम, राणा दग्गुबाती और राम चरण ने मिलकर उड़ाया मजाक


Kiara Advani, Rana Daggubati, Ram Charan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कियारा अडवाणी, राम चरण और राणा दग्गुबाती।

कई बार ऐसा होता है कि लोग सरल से सामान्य ज्ञान वाले सवालों का जवाब नहीं दे पाते। आम लोगों की तरह ही ऐसा सितारों के साथ भी देखने को मिलता है। अक्सर कई सितारे गलतियां कर देते हैं। आम शख्स जब ऐसी गलतियां करता है तो लोगों की नजरें उस पर नहीं जाती, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में सितारों की चूक लोगों की निगाहों से बच नहीं पाती और इसकी के चलते उनके वीडियो वायरल होते हैं और वो ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। आपको याद होगा आलिया भट्ट ने करण जौहर के चैट शो में एक जीके प्रश्न का गलत किया था? आज तक लोग उस बात पर एक्ट्रेस की टांग खिचाई करते रहते हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी केबीसी में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं और आज तक ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। अब नंबर आ गया है कियारा अडवाणी का और उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

क्या था सवाल?

सामने आया ये वीडियो साल 2019 का है, जब एक्ट्रेस राणा दग्गुबाती के चैट शो में राम चरण के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इसमें एक्ट्रेस दक्षिण भारतीय राज्यों और भाषाओं का नाम लेते समय गड़बड़ कर जाती हैं, जिसके बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। अपनी तेलुगु एक्शन फिल्म ‘विनय विद्या रामा’ के प्रचार के दौरान कियारा और राम चरण राणा दग्गुबाती के टॉक शो में शामिल हुए। अपनी मजेदार बातचीत के दौरान, राणा ने कियारा से पूछा कि क्या वह दक्षिण के राज्यों और भाषाओं को जानती है। जब राम ने उनसे उनका नाम पूछा, तो कियारा ने आत्मविश्वास से तेलंगाना और कर्नाटक का नाम लिया, लेकिन ‘आंध्र प्रदेश’ कहने में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। राणा को उन्हें तमिलनाडु का अनुमान लगाने के लिए इशारा देना पड़ा। लेकिन जब उन्होंने उनसे पूछा कि मलयालम किस राज्य की भाषा है तो कियारा अवाक रह गईं। 

यहां देखें वीडियो

आलिया भट्ट से हुई कियारा की तुलना

कियारा जवाब नहीं दे सकीं, जिसके बाद राम चरण और राणा दग्गुबाती ने उन्हें सही जवाब केरल बताया। ऐसे में दोनों ही एक्ट्रेस पर बुरी तरह हंसने लगे और वो शर्मा कर रह गईं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कियारा भी तो आलिया ही हैं। दरअसल फिल्मों में आने से पहले कियारा ने अपना नाम बदला था। पहले उनका नाम आलिया ही था, जो आज भी उनका आधिकारिक नाम है। 

लोगों का रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘वह अपनी कम IQ दिखा रही है। एक भारतीय होने के नाते और अपने राज्यों और उनकी भाषाओं को न जानना शर्मनाक है। कियारा, यह प्यारा नहीं लग रहा है। तुम यहां बेवकूफ और मूर्ख लग रही हो!’, जबकि एक अन्य नेटिजन ने दावा किया, ‘उसका मूल नाम आलिया था, आप क्या उम्मीद करते हैं?’ एक अन्य इंटरनेट यूजर ने मजाक उड़ाया, ‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि ये बच्चे भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में पढ़ने के दौरान क्या करते हैं। मतलब ये तो सरकारी स्कूल वाला बैकबेंचर भी कह सकता है। मजेदार बात यह है कि उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मलयालम फिल्म के रीमेक का सीक्वल है।’ वहीं एक टिप्पणी में लिखा था, ‘वैसे उसका असली नाम आलिया है, इसलिए समझ में आता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *