ग्रेटर नोएडा में दोस्तों ने प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर कार में जिंदा जलाकर मार डाला! सामने आया वीडियो


मृतक संजय यादव - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मृतक संजय यादव

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में नगला नैनसुख गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जलकर मर गया। सड़क से 100 मीटर अंदर जंगल में फॉर्च्यूनर कार जलते हुए मिली। इसलिए कार में आग लगाकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरोप प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्तों पर लगा है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार के अंदर मौजूद युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन उसका शव मिला। 

नोएडा पुलिस ने दी ये जानकारी

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि बीती रात ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फॉर्च्यूनर कार यूपी 14 जीसी 3609 जली हुई मिली है। कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला है जिसकी पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। थाना दादरी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था। थाना दादरी पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। 

मृतक के दो दोस्त हिरासत में

मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर दो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों युवक मृतक के दोस्त हैं। प्रकरण में ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात प्रकाश में आयी है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। 

ज्वेलरी को लकर था विवाद

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ निकला था और आभूषणों को लेकर कुछ विवाद था। दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया गया है दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *