India TV Chunav Manch: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच इंडिया टीवी लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो- चुनाव मंच। इस मंच पर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी सवालों का जवाब दे रहे हैं। अबू आजमी ने कहा कि हम 12 सीटें मांग रहे थे, लेकिन कम पर भी लड़ने को तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सपा के 8 विधायक बनेंगे तो हम सेंटर में रहेंगे।
सपा नेता ने कहा, नफरत के आधार पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने मांग की है कि जो भी मजहब के खिलाफ बोले तो उस पर UAPA लगाना चाहिए।
‘मैं हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं समझता’
मुस्लिम वोट के नाम पर वोटर्स को ब्लैकमेल करने के आरोप पर अबू आजमी ने कहा, मैं हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं समझता। मैंने कभी हिंदू मुस्लिम की सियासत नहीं की।
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।