
राहुल नार्वेकर
India tv Chunav Manch: महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में जारी सियासी सरगर्मी के बीच इंडिया टीवी लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो- चुनाव मंच। इस मंच पर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर सवालों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने विधानसभा स्पीकर के तौर पर अपने कार्यकाल को बढ़िया बताया।
राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधानसभा स्पीकर के तौर पर मेरा हर फैसला संविधान के मुताबिक रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे अध्यक्ष बीजेपी शिवसेना ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र विधानसभा ने बनाया है। विधानसभा के सभी 288 विधायकों को प्रतिनिधित्व करता हूं।
स्पीकर बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे स्पीकर क्यों बनाया गया ये तो विधानसभा सदस्य ही बना सकते हैं। मेरी कुछ तो योग्यता रही होगी जिसके चलते मेरा चयन किया गया। पिछले दो साल में मेरा जो कार्यकाल रहा है उससे आप कह सकते हैं कि मेरा कार्यकाल बढ़िया रहा है। मेरे कार्यकाल में विधानसभा के काम में प्रगति हुई है।
