Chunav Manch: चुनाव मंच में जफर सरेशवाला, सना खान और जुबेर गोपलानी के साथ खास बातचीत, देखें वीडियो


Sana Khan zubair- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
सना खान और जुबेर गोपलानी

India TV Chunav Manch: इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में बिजनेसमैन जफर सरेशवाला और अभिनेत्री सना खान और डॉ. जुबेर गोपलानी ने खुलकर बात की। बातचीत के दौरान तीनों ने कई अहम किस्से साझा किए। सना खान से जब पूछा गया कि हिंदू-मुसलमान को लेकर क्या आपको कोई दिक्कत होती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी वह जाती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है क्योंकि सभी लोग यहां आना चाहते हैं। हालांकि, जब कभी कभार उन्हें देश के बारे में खराब सुनने को मिलता है तो बुरा लगता है।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *