सना खान और जुबेर गोपलानी
India TV Chunav Manch: इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में बिजनेसमैन जफर सरेशवाला और अभिनेत्री सना खान और डॉ. जुबेर गोपलानी ने खुलकर बात की। बातचीत के दौरान तीनों ने कई अहम किस्से साझा किए। सना खान से जब पूछा गया कि हिंदू-मुसलमान को लेकर क्या आपको कोई दिक्कत होती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी वह जाती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है क्योंकि सभी लोग यहां आना चाहते हैं। हालांकि, जब कभी कभार उन्हें देश के बारे में खराब सुनने को मिलता है तो बुरा लगता है।