अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मुंबई में खरीदे 10 फ्लैट, जानें कीमत


9 अक्टूबर, 2024 को कराई गई थी सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री- India TV Paisa

Photo:PTI 9 अक्टूबर, 2024 को कराई गई थी सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन जबरदस्त तरीके से प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। लेकिन बाप-बेटे की इस जोड़ी ने इस बार एक-दो नहीं बल्कि एक ही साथ सीधे 10 अपार्टमेंट खरीद लिए हैं। अमिताभ-अभिषेक ने मुंबई के मुलुंड में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन सभी 10 अपार्टमेंट की कुल कीमत करीब 24.95 करोड़ रुपये बताई जा रही है। स्क्वायर यार्ड्स के जरिए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से इस लेटेस्ट डील की जानकारी मिली है।

ओबेरॉय रियल्टी के इटरनिया प्रोजेक्ट में खरीदे हैं सभी अपार्टमेंट

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मालूम चला है कि अमिताभ और अभिषेक ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट ओबेरॉय Eternia में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। ओबेरॉय इटरनिया प्रोजेक्ट में रेडी-टू-मूव 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट उपलब्ध हैं। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, बच्चन फैमिली द्वारा खरीदे गए ये सभी 10 फ्लैट्स 10,216 वर्ग फीट में फैले हुए हैं। बच्चन फैमिली ने 10 फ्लैट्स के साथ 20 कार पार्किंग स्पेस भी खरीदा है।

9 अक्टूबर, 2024 को कराई गई थी सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक 10 में से 8 फ्लैट का कारपेट एरिया 1049 वर्ग फीट है जबकि बाकी के 2 अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 912 वर्ग फीट है। बाप-बेटे की जोड़ी ने 10 फ्लैट के लिए 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 3 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस की पेमेंट की है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री 9 अक्टूबर, 2024 को हुई है।

अमिताभ और अभिषेक 2020 से निवेश कर चुके हैं 200 करोड़ रुपये

स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक इन 10 में से 6 फ्लैट अभिषेक बच्चन ने खरीदे हैं, जिनकी कीमत 14.77 करोड़ रुपये है। जबकि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने 4 फ्लैट खरीदे हैं। स्क्वायर यार्ड्स की मानें तो अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने साल 2020 से 2024 के बीच रियल एस्टेट में कुल 200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *