पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर, बस-ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित


पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर- India TV Hindi

Image Source : PTI
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना का भारी असर

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना के लैंडफॉल होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में शुक्रवार तड़के भीषण चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने के बाद भारी बारिश, 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज हवाएं और समुद्री तट पर लहरें देखी गईं। चक्रवाती तूफान का असर बस, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हैं। 

समुद्र तट पर उठ रही हैं ऊंची-ऊंची लहरें

ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्वी मेदिनीपुर और साउथ 24 परगना जिलों में चक्रवाती तूफान का ज्यादा असर दिख रहा है। पूर्वी मेदिनीपुर के पुराने दीघा समुद्र तट पर हाईटाइड की ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। साउथ 24 परगना में चक्रवाती तूफान दाना को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। स्टेट डिजास्टर की टीम तूफान पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

 3.5 लाख लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालात पर नजर रख रही हैं। हावड़ा के कंट्रोल रूम में देर रात तक सीएम ममता खुद मौजूद रहीं। चक्रवाती तूफान दाना की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीमें तूफान प्रभावित इलाको में तैनात हैं। पश्चिम बंगाल में 3.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। तूफान की वजह से बंगाल और ओडिशा में 300 फ्लाइट्स और 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *