उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश की गई है। रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखा हुआ मिला है। चलती ट्रेन से लकड़ी का टुकड़ा टकरा गया। उत्तर प्रदेश में लखनऊ से नई दिल्ली रेल मार्ग पर ये बड़ा हादसा टला है।
एक्सप्रेस ट्रेन में फंसा लकड़ी का टुकड़ा
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मलिहाबाद और काकोरी रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी रखा गया था। लकड़ी का टुकड़ा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में फंस गया था। दो फीट लंबे और 10 किलो वजनी लकड़ी के टुकड़े ट्रेन टकरा गई।
दो घंटों तक ट्रेनों का संचालन बंद
हालांकि, लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के तुरंत बाद स्टेशन मास्टर को अप व डाउन ट्रैक के लिए चेतावनी जारी की गई। ट्रैक की जांच के दौरान अप ट्रैक पर भी लकड़ी की टहनी मिली। इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
रायबरेली में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश
बता दें कि इसके पहले रायबरेली में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी। रायबरेली में मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से टकरा गई थी। लोको पायलट की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया था। यह घटना रायबरेली के लक्ष्मणपुर स्टेशन के पास घटी थी।