कौन हैं शाइना एनसी? जिसे महायुति ने टिकट देकर सबको चौंकाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम


शिवसेना नेता शायना एनसी - India TV Hindi

Image Source : FACEBOOK/SHAINANC
शिवसेना नेता शाइना एनसी

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। पर्चा दाखिल से पहले सियासी दलों के राजनातिक दांव पेंच सबको चौका रहे हैं। ताजा मामला बीजेपी प्रवक्ता शाइना और फेमस फैशन डिजाइनर से जुड़ा है। सोमवार सुबह तक बीजेपी में रहने वाली शाइना ने शाम होते-होते पाला बदल लिया और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गई। उन्हें सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद पार्टी में शामिल कराया। पार्टी में शामिल होते ही शाइना को शिंदे गुट की शिवसेना से टिकट भी मिल गया। वह मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।  

टिकट मिलने के बाद शाइना ने क्या कहा

गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने के बाद शिवसेना नेता शाइना एनसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह मुंबई के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव जीतने के बाद वह अपने मुंबई के लोगों की आवाज सदन में उठाएंगी। शिवसेना से अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमेशा महायुति नेतृत्व तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहां से खड़ा किया जाना चाहिए।

शाइना ने कहा कि मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती, बल्कि जनता की आवाज बनना चाहती हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करती हूं कि मेरे पास कोई निजी सहायक (पीए) नहीं है। फिर भी मैं सभी के फोन कॉल का जवाब देती हूं। 

कौन हैं शाइना एनसी

शाइना एनसी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। शाइना मुस्लिम परिवार से आती हैं। जब वह 18 साल की थी तो फैशन डिजाइन करना शुरू कर दिया। शाइना एक बुटीक भी चलाती हैं। उनकी बुटीक में कई हिरोइनें आती हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, जूही चावला और महिमा चौधरी जैसी कई मशहूर अभिनेत्रियां शाइना की डिजाइन की हुई कपड़ें पहनती हैं। शाइना की डिजाइन की हुई साड़ियां बेहद लोकप्रिय हैं। शाइना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने सबसे तेज साड़ी पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है। 

फैशन डिजाइनिंग के साथ ही शाइना ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा। बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने शाइना को 14 सिंतबर 2004 को बीजेपी में शामिल कराया। वह 20 साल से बीजेपी में थीं। हालांकि 28 अक्तूबर को उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गईं। फरवरी 2007 में उन्हें मुंबई बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया। मार्च 2010 में वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य बनीं। बीजेपी ने शाइना को अप्रैल 2013 को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। वह टीवी न्यूज चैनल पर पार्टी का पक्ष रखते नजर आती रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *