डिलिवरी बॉय ने शख्स पर चाकू से किया हमला, पीड़ित ने बताया किस बात का था विवाद


डिलिवरी बॉय ने चाकू से किया हमला।- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
डिलिवरी बॉय ने चाकू से किया हमला।

श्रीनगर: शहर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से कई बार हमला किया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसकी गर्लफ्रैंड का पूर्व प्रेमी है। पीड़ित के अनुसार आरोपी स्विगी कंपनी में डिलिवरी बॉय का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

एसपी कॉलेज के पास की घटना

दरअसल, पूरा मामला मंगलवार दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है। यहां कोठीबाग पुलिस स्टेशन में घटना के बारे में करीब एक जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एसपी कॉलेज ग्राउंड में चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित को आनन-फानन में एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित की पहचान मोमिन अहमद डार पुत्र रियाज अहमद डार निवासी अनंतनाग के रूप में हुई है।

गर्लफ्रेंड का पूर्व प्रेमी है आरोपी

पीड़ित ने बताया कि उसपर हमला करने वाला शख्स उसकी गर्लफ्रेंड का पूर्व प्रेमी है। पीड़ित ने आरोपी की पहचान अर्सलान ऐजाज पुत्र ऐजाज अहमद भट निवासी बरबरशाह के रूप में बताया। पीड़ित ने बताया कि उसकी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी स्विगी कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय है। पीड़ित के पेट और सिर पर हमला किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत कोठीबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच टीम ने आरोपी अर्सलान को पकड़ लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- 

उधमपुर में ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी मिनी बस, 30 लोग घायल

चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने को बोल रही सरकार, लोगों को दिए जा रहे ऑफर; जानें क्या है वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *