शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन से हुई चोरी, पार्क करते ही गायब हुई 80 लाख की कार


Shilpa Shetty- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से हुई चोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और वेलनेस आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का अपस्केल रेस्टोरेंट बास्टियन – एट द टॉप, दादर वेस्ट में कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर स्थित है। वहां रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसके बाद से एक्ट्रेस का रेस्टोरेंट चर्चा में बना हुआ है। शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन से एक कार की चोरी हो गई है। ये बीएमडब्ल्यू कार रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ आए एक शख्स की। 80 ​​लाख रुपए की कीमत वाली शानदार टू-सीटर कन्वर्टिबल BMW Z4 कार बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी हुई है। कार के मालिक ने चोरी का पता चलते ही शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में तुरंत एफआईआर दर्ज कराई।

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से चोरी हुई गेस्ट की कार

कार के मालिक, बांद्रा के 34 वर्षीय कारोबारी रुहान फिरोज खान अपने दो दोस्तों के साथ रात 1 बजे के आसपास बास्टियन पहुंचे और अपनी कार की चाबियां रेस्टोरेंट में काम करने वाले वैलेट को सौंप दीं। रेस्टोरेंट बंद होने के बाद, रुहान ने पार्किंग स्टाफ से अपनी कार वापस मांगी, लेकिन यह देखकर चौंक गए कि कार गायब हो गई थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि अज्ञात व्यक्तियों ने रात 2 बजे के आसपास बीएमडब्ल्यू चुरा ली थी, जिसके बाद तत्काल जांच शुरू की गई।

गायब हुई 80 लाख की कार

रुहान की शिकायत के बाद शिवाजी पार्क पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) (चोरी की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। रुहान के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा दादर पश्चिम में कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर स्थित एक हाई-एंड रेस्टोरेंट, बास्टियन – एट द टॉप की मालिक हैं। मालिक ने अपनी कार की कीमत 80 लाख बताई है।

शिल्पा शेट्टी के बारे में

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 1993 में शाहरुख खान और काजोल के साथ थ्रिलर फिल्म ‘बाजीगर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसे बाद वह ‘धड़कन’, ‘फिर मिलेंगे’ जैसी हिट फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा में छा गईं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *