‘सिंघम अगेन’ पर भारी पड़ रही ‘भूल भुलैया 3’, एडवांस बुकिंग में बिक गए इतने टिकट


Singham Again vs bhool bhulaiyaa 3- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग के पहले दिन का रिपोर्ट सामने आ गया है। दोनों फिल्में 1 नंबवर को दीवाली पर रिलीज होने को तैयार है। दो फ्रैंचाइज फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग में महा मुकाबला देखने को मिला है। मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अपनी-अपनी फिल्मों ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ को ज्यादा स्क्रीन दिलवाने के लिए खींचतान जारी है। इस बीच कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

सिंघम अगेन एडवांस बुकिंग डे 1

‘सिंघम अगेन’ से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग अपडेट कुछ इस तरह है। अजय देवगन की फिल्म की 3313 टिकट बिक गई है। वहीं हिंदी के अलावा फिल्म ने ऑल इंडिया 12.3 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के दो दिन पहले ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 23.98 लाख कमा लिए है।

सिंघम अगेन के बारे में

इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसका निर्माण जियो स्टूडियो, रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं।

भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग डे 1

‘भूल भुलैया 3’ से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग आ चुकी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन  29442 टिकट बिक गई है। वहीं हिंदी के अलावा फिल्म ने ऑल इंडिया 75.97 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के दो दिन पहले धमाकेदार कारोबार कर लिया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 1. 48 करोड़ कमा लिए है।

भूल भुलैया 3 के बारे में

यह फिल्म अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है। ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और माधुरी दीक्षित धूम मचाते दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *