IPL 2025 रिटेंशन से पहले अफवाहों का बाजार गर्म, इन प्लेयर्स की सबसे ज्यादा चर्चा


shreyas iyer kl rahul rishabh pant- India TV Hindi

Image Source : PTI
IPL 2025 रिटेंशन से पहले अफवाहों का बाजार गर्म, इन प्लेयर्स की सबसे ज्यादा चर्चा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के ऐलान में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। 31 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे से साफ हो जाएगा कि किस टीम ने ​किस खिलाड़ी को रिटेन किया है। अभी तक किसी भी टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अफवाहें जरूर चल रही हैं। कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम से रिटेन होंगे या नहीं, इसको चर्चाएं जारी हैं। इसमें से कुछ बातें सही भी हैं और कुछ फर्जी भी हैं। इस बीच चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं। 

केएल राहुल क्या एलएसजी से हो जाएंगे अलग

इंडियन प्रीमियर लीग से पहले सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो केएल राहुल ही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को अपने साथ रखेगी या फिर उन्हें जाने देगी, ये अभी तक साफ नहीं है। एलएसजी और राहुल की ओर से भी इस बारे में कुछ भी नहीं बोला गया है। सोशल मीडिया पर चर्चा यही है कि राहुल अपनी टीम के लिए रिटेन नहीं होने जा रहे हैं। अगर एलएसजी की टीम राहुल को रिलीज करती हैं तो टीम को एक भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ साथ कप्तान की भी तलाश होगी। ये काम इतना भी आसान नहीं है। 

श्रेयस अय्यर को लेकर भी खूब हो रही हैं बातें 

केएल राहुल की ही तरह श्रेयस अय्यर को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। मजे की बात ये है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने साल 2024 का आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद भी खबरें हैं, वे अपनी टीम के साथ नहीं रहेंगे। हालांकि अभी तक ये अटकलबाजी ही है। क्योंकि केकेआर और श्रेयस अय्यर ने कुछ भी नहीं कहा है। अगर श्रेयस अपनी टीम को छोड़कर फिर से नीलामी के लिए जाते हैं तो फिर वे किसी दूसरी टीम के भी कप्तान हो सकते हैं। आईपीएल विनर ​कप्तान को कोई भी अपने साथ शामिल करना चाहेगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए इंतजार करना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा। 

ऋषभ पंत भी जा सकते हैं नीलामी में

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की ही तरह ऋषभ पंत को लेकर भी अफवाहें बाजार में खूब हैं। पिछले दिनों खबरें आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को अपने साथ तो रखना चाहता है, लेकिन उन्हें कप्तान नहीं, बल्कि केवल खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहता है। ऐसे में ऋषभ पंत खुद को नीलामी में ले जाना चाहते हैं, क्योंकि कई टीमों को कप्तान की जरूरत है और वे किसी दूसरी टीम के कप्तान आसानी से बन सकते हैं। अब रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे भी ज्यादा इंतजार नहीं है। कुछ ही घंटे बाद सब कुछ खुलकर सामने आ ही जाएगा।  

यह भी पढ़ें 

टीम के लिए आई बेहद बुरी खबर! IND vs NZ के बीच पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जीता फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड; देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *