Video: एक नारी पूरे CM काफिले पर भारी, महिला ने अचानक मोड़ी अपनी स्कूटी, एक-एक कर भिड़ गईं सारी गाड़ियां


काफिले की गाड़ियां हुईं हादसे का शिकार- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
काफिले की गाड़ियां हुईं हादसे का शिकार

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला की वजह से मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल सभी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ये काफिला था केरल के CM पिनरायी विजयन का। जहां सोमवार की शाम काफिले में शामिल सभी हादसे का शिकार हो गईं और आपस में ही टकरा गईं। दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब काफिले के आगे स्कूटी से जा रही महिला ने अपनी स्कूटी को अचानक ही दाईं ओर मोड़ लिया। जिससे काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया। इस दुर्घटना में CM की गाड़ी को हल्का-फुल्का नुकसान पहुंचा है। CM पिनरायी विजयन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर तेजी से मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा है। तभी काफिले के आगे स्कूटी से चल रही महिला ने अचानक ही अपनी स्कूटी को दाईं ओर मोड़ लिया। जैसे ही महिला ने अपनी स्कूटी मोड़ी, वैसे ही काफिले में सबसे आगे चल रही सफेद रंग की SUV कार ने जल्दी से ब्रेक लगाया। अचानक ब्रेक लगाने की वजह से SUV के पीछे चल रही छह एस्कॉर्ट गाड़ियां एक के बाद एक आपस में भिड़ गईं। काफिले में एक एंबुलेंस भी शामिल थी और ये भी हादसे का शिकार हो गई। एंबुलेंस भी अपने आगे चल रही गाड़ी से जा टकराई।

एक के बाद एक टकराई काफिले की सभी गाड़ियां

हादसे के तुरंत बाद हड़कंप मच गया। काफिले की गाड़ियों में सवार सुरक्षा दल के अधिकारी तुरंत ही गाड़ियों से बाहर निकलकर हालात का जायजा लेने में जुट गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुरक्षाकर्मी गाड़ियों से निकलकर मुख्यमंत्री और काफिले की स्थिति की जांच कर रहे हैं। वहीं, एंबुलेंस में सवार मेडिकल स्टाफ भी गाड़ी से बाहर निकलकर मदद के लिए तैयार हो गए। थोड़ी देर तक काफिले में शामिल हर एक गाड़ी का आकलन किया गया तब जाकर काफिला फिर से आगे बढ़ा। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि सीएम के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट की गाड़ियों के आपस में टकराने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

हादसे के बाद जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि, ये दुर्घटना तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम में हुई, जब CM पिनराई विजयन कोट्टायम दौरे से वापस लौट रहे थे। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। महिला स्कूटी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:

ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video

बहन डर गई… बहन डर गई…! डॉक्टर के हाथों में सुई देखते ही रोने लगी लड़की, देखें Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *