तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से मांग की कि अगले साल प्रस्तावित जनगणना में ओबीसी जातीय जनगणना को शामिल किया जाए। बुधवार को कांग्रेस की हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और अन्य नेता मौजूद रहे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किए गए व्यापक सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, रोजगार और राजनीतिक एवं जातीय सर्वेक्षण पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।
SC-ST के लोगों की होगी गिनती
उन्होंने कहा, “टीपीसीसी ने 2025 में जनगणना कराने के भारत सरकार के फैसले का संज्ञान लिया। टीपीसीसी ने भारत सरकार से यह मांग करने का प्रस्ताव पारित किया कि आगामी दशकीय जनगणना में ओबीसी जातीय जनगणना को शामिल किया जाए। इस संबंध में भारत सरकार को तत्काल आदेश जारी करना चाहिए।” प्रस्ताव में कहा गया है कि जनगणना के तहत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों की गिनती होगी। वहीं ओबीसी जातीय जनगणना भी होनी चाहिए।
एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा: CM
मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार की ओर से एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश में जातीय जनगणना कराने की वकालत की थी और आबादी के अनुपात में संसाधनों के बंटवारे का विचार रखा था। महेश कुमार गौड़ ने राज्य में जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए कांग्रेस सरकार की सराहना की। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बीजेपी को बताया- फंसाने वाली पार्टी