नवाब मलिक की एनसीपी से उम्मीदवारी पर भड़की भाजपा, चंद्रशेखर बावनकुले बोले- महायुति में उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए


BJP angry over Nawab Malik candidature from NCP Chandrashekhar Bawankule said he should not be given- India TV Hindi

Image Source : PTI
नवाब मलिक की एनसीपी से उम्मीदवारी पर भड़की भाजपा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना 20 नवंबर को की जाएगी। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाविकास अघाड़ी हो या महायुति कई सीटों पर बगावत तो कई सीटों पर गठबंधन के दलों के बीच ही लड़ाई देखने को मिल रही है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि बुधवार को नामांकन करने पहुंचे नवाब मलिक ने कहा कि अब देखना यह है कि आखिर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा या एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर अब महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बयान दिया है।

नवाब मलिक को लेकर क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले

चंद्रशेखर बावनकुले ने नवाब मलिक को लेकर कहा कि नवाब मलिक को लेकर हमारी भूमिका स्पष्ट है। देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार को ओपन पत्र लिखकर अपनी भूमिका स्पष्ट की है कि नवाब मलिक को महायुति में टिकट नहीं देना चाहिए। महायुति में कुछ सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ हमारे उम्मीदवार हैं, लेकिन इस तरह की ज्यादा सीटें नहीं हैं। हम बातचीत करके रास्ता निकाल रहे हैं। अगर बात नहीं बनी तो दो तीन सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है। उन्होंने कहा कि महायुति में हर पार्टी को लगता है कि उसका नेता मुख्यमंत्री बने लेकिन हमारी लड़ाई मुख्यमंत्री बनने को लेकर नहीं है। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर बवाल

इस बीच नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने पर एनसीपी अजीत गुट पर भाजपा भड़की हुई है। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कीरीट सोमैया ने कहा कि नवाब मलिक आतंकवादी हैं और उन्होंने देश को तोड़ने की कोशिश की है। सोमैया ने कहा कि नवाब मलिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के एजेंट हैं और अजीत पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट देकर देश को धोखा दिया है। बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक को लेकर भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा था कि नवाब मलिक का संबंध दाऊद इब्राहिम से है। बता दें कि भाजपा शुरुआती दिनों से ही नवाब मलिक के एनसीपी होने को लेकर विरोध कर रही है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *