Interview: बाबा सिद्दीकी के साथ मर्डर वाले दिन क्या हुआ? बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया, कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात


बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी

मुंबईः बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से एनसीपी अजीत पवार गुट से चुनाव लड़ रहे हैं। इंडिया टीवी के साथ खास इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ उसकी भरपाई नहीं हो सकती। पिता की अधूरी लड़ाई अब मैं लड़ूंगा। पिता के बताए रास्ते पर ही चलूंगा। मेरे ऑफिस में पापा ज्यादा नहीं आते थे। बीच में कुछ खाने के लिए मैं बाहर निकला था। फायरिंग की ख़बर सुनते ही नंगे पैर वहां से भागा।

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि पापा मेरे दफ्तर में जब आए तो हमने पूछा था कि क्या कुछ काम है तो पापा ने कहा कि कुछ काम नहीं है। वह बोले हम अब घर पर मिलेंगे। यहां से जा रहा हूं। वह कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते थे। 

गाड़ी में बैठने के दौरान शूटर्स ने पापा को मारी गोली

जीशान सिद्दीकी ने बताया कि गोली लगने से पापा का बहुत खून बहा था। डॉक्टरों ने पापा को बचाने की बहुत कोशिश की। गाड़ी में बैठने के दौरान शूटर्स ने पापा पर गोली चलाई थी। पापा के अस्पताल पहुंचने से पहले लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। मुझे और मेरे पिता को कोई धमकी नहीं मिली थी। हमने सिक्योरिटी बढ़ाने की बात की थी। एनसीपी नेता ने बताया कि पापा बाबा सिद्दीकी के दो सुरक्षा गार्ड में से एक जल्दी चला जाता था। शूटर्स मुझे भी मारने के लिए मेरे ऑफिस आए थे। मुझे लगता है जाते-जाते भी पापा मुझे बचाकर चले गए।

जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप

महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए जीशान सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे हक के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी। जो मेरे साथ जो हुआ इसी के चलते पापा ने कांग्रेस छोड़ी थी। कांग्रेस के कई लोग मुस्लिम विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे ढाई साल पहले से ही कहा था कि आपको बांद्रा ईस्ट से टिकट नहीं दे सकते। आप वर्सोवा से चुनाव लड़िए। 

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि पापा की हत्या के बाद उनके पास कई नेता आए थे। महा विकास अघाड़ी के नेता उनकी सीट पर कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करने की भी बात की थी लेकिन ऐसा नहीं किया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *