दिवाली के दिन बदायूं में भयानक हादसा, 6 की मौत, सड़क पर फैल गया खून ही खून; त्योहार मनाने घर जा रहे थे सभी


road accident- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित मुजरिया क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर गुरुवार सुबह दीपावली मनाने घर आ रहे 6 लोगों की एक भीषण हादसे में मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी नोएडा से एक लोडर में बैठकर उझानी क्षेत्र स्थित अपने गांव जा रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा से दीपावली मनाने कुछ लोग अपने घर आ रहे थे, सुबह करीब सात बजे उनका लोडर मुजरिया कस्बे के पास पहुंचा तभी गांव से निकली एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने भी लोडर में पीछे से टक्कर मार दी और डिवाइडर में जा टकरायी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार सवार वहां से भाग गया।

गर्भवती महिला की भी मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडर की भिड़ंत पहले गांव की रोड से अचानक निकलकर राजमार्ग पर आए ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई थी। उसके बाद कार ने टेंपो में टक्कर मारी। इस हादसे में छह लोगों की मौत का समाचार है, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल बताई जा रही है। हादसे के बाद जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह भी वहां पहुंच गए। इस वीभत्स घटना के बाद मौके पर इतना खून और मांस के लोथड़े सड़क पर फैल गए कि पुलिस को उन्हें पुआल डालकर ढकना पड़ा।

मृतकों और घायलों के नाम-

पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान मिर्जापुर निवासी अतुल (31), बरेली के रहने वाले कन्हाई (35), उनकी पत्नी कुसुम (30), बेटा कार्तिक (आठ) और बेटी शीनू (पांच) के रूप में हुई है। अभी एक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम ऑटो चालक मनोज, कप्तान सिंह, मेघ सिंह, धर्मवीर और अमन बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

जोधपुर में श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड, 6 टुकड़ों में मिली महिला की लाश, मुंहबोले भाई ने क्यों की बेरहमी से हत्या?

2 गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल हुआ फार्मासिस्ट, फिर पत्नी के साथ जो हैवानियत की, जानकर कलेजा कांप जाएगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *