वरुण धवन ने बताई अपनी लाडली के नाम रखने की कहानी, अमिताभ बच्चन ने मांगी सलाह, तो मिला ये जवाब


Varun Dhawan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
वरुण धवन

वरुण धवन और नताशा दलाल ने 3 जून को एक बेटी को जन्म दिया था। इस बॉलीवुड कपल ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी की घोषणा की थी। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया था। अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में वरुण ने पहली बार खुलासा किया है। वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है। जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि यह दिवाली खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आएंगी, तो खुशी से झूमते हुए वरुण ने कहा, ‘हमने उसका नाम लारा रखा है। मैं अभी भी उससे जुड़ना सीख रहा हूं, जैसा कि आपने कहा, जब सब कुछ बदल जाता है एक बच्चा घर आता है।’ वरुण धवन ने अमिताभ बच्चन से उनके पालन-पोषण के अनुभव के बारे में पूछा और क्या उनके बच्चों ने उन्हें कभी रात में जगाया था। सुपरस्टार ने हंसते हुए कहा कि उनके पास यह मशीन है जो बच्चे के जरा सी भी आवाज करने पर भी उन्हें अलर्ट कर देगी। उन्होंने कहा, ‘यह एक राहत की बात थी और इसने हमें आश्वस्त रखा।’ 

सोशल मीडिया पर दी थी पिता बनने की खबर

बच्चे की गुड न्यूज देते हुए वरुण धवन और नताशा दलाल ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनका पालतू कुत्ता जॉय एक बोर्ड पकड़े हुए था, जिस पर “वेलकम लिल सिस” लिखा हुआ था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘हमारी बच्ची यहां है। मां और बच्चे के लिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जय राम, जय राम, राम राम, जय जय कृष्ण, जय कृष्ण, कृष्ण, जय जय। नज़र रखना।’ 

2021 में रचाई थी शादी

वरुण ने 24 जनवरी 2021 को नताशा से शादी की थी। इस जोड़े ने शादी की शपथ लेने से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। करीना कपूर के चैट शो के दौरान पहले एक इंटरव्यू में वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे। मुझे उसे देखना याद है और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं गिर गया हूं, मैं उससे प्यार करता हूं।’ 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *