समाज को बांटने वालों पर CM योगी का प्रहार, कहा- उनमें रावण-दुर्योधन का DNA


योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi

Image Source : PTI
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। वहीं गोरखपुर के वनटांगिया गांव में उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है। इस दौरान उन्होंने सामाजिक एकता के महत्व को दोहराया।

सीएम ने पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना

सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर बांटते हैं, तो कुछ क्षेत्र या भाषा के नाम पर अराजकता फैलाते हैं। याद रखिए, जो तत्व बांट रहे हैं उनमें रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “अगर हम ऐसी ताकतों के बहकावे में आ गए और उन्हें मौका दिया तो वे फिर वही करेंगे- गुंडागर्दी, अराजकता, दंगे। वे बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। कहीं वे गरीबों की जमीन हड़प लेंगे, किसी व्यापारी का अपहरण कर लेंगे, किसी राहगीर को सड़क पर गोली मार देंगे, त्योहारों से पहले दंगे भड़का देंगे। 2017 से पहले ये लोग यही करते थे।”

74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह वनटांगिया गांव का दौरा किया और जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समुदाय से विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ सतर्क और एकजुट रहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने या महिलाओं के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी शख्स को कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग हमारे त्योहारों के दौरान अराजकता भड़काते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

बंगाल में एक और रेप, मूक महिला के साथ दरिंदगी, मामला रफा-दफा करने के लिए 2 लाख की पेशकश

देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- राहुल की ‘गारंटी’ विफल हुई, महाराष्ट्र में भी नहीं चलेगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *