Samsung ने भी Oppo, Vivo, Xiaomi जैसे ब्रांड्स की राह पर चलने का फैसला किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही अपना सब ब्रांड ला सकती है। फिलहाल कंपनी Galaxy Z, Galaxy S, Galaxy A, Galaxy F और Galaxy M सीरीज में अपने फ्लैगशिप, फोल्डेबल, मिड और बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट के लिए नया सब ब्रांड पेश करने वाली है, जो Apple और Google जैसे ब्रांड को टक्कर देगा।
प्रीमियम सेगमेंट का नया ब्रांड
कोरियन वेबसाइट eToday की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग फिलहाल नए ब्रांड को लॉन्च करने से पहले मार्केट रिसर्च कर रही है। कंपनी इसके लिए हाल में लॉन्च हुए Hyundai के नए टॉप-एंड ब्रांड Genesis के आधार पर मार्केट में अपनी प्रजेंस की स्टडी कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप ब्रांड को अमेरिकी और यूरोपियन मार्केट में उतार सकती है।
सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A06 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, Apple के सबसे सस्ते आईफोन यानी iPhone SE सीरीज की शुरुआती कीमत 47,600 रुपये है। वहीं, सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,21,999 रुपये है। वहीं, फोल्डेबल फोन की कीमत 1,44,999 रुपये है, जबकि Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है।
कंपनी कर रही बड़ी तैयारी
दक्षिण कोरियाई ब्रांड अगले साल की शुरुआत में Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के साथ कंपनी नए ब्रांड्स की भी घोषणा कर सकती है। फिलहाल कंपनी AI फीचर्स को अपने मिड और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन Galaxy A और Galaxy M सीरीज के लिए रोल आउट कर रही है। यही नहीं, कंपनी अपने डिवाइस के लिए Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 की भी तैयारी में है।
सैमसंग का मार्केट शेयर भारत समेत कई बड़े मार्केट में कम हुआ है। खास तौर पर चीनी कंपनियों Xiaomi, Vivo और Oppo ने भारत के अलावा अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में भी सैमसंग को कड़ी चुनौती दी है। इन कंपनियों को फ्लैगशिप फोन सैमसंग के प्रीमियम सेगमेंट वाले फीचर्स कम कीमत में ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में यूजर्स OnePlus, Oppo Find X, Xiaomi के नंबर सीरीज पर शिफ्ट हुए हैं। नयी स्ट्रेटेजी से कंपनी को अपने स्मार्टफोन सेगमेंट को सही से सेग्रिगेट करने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें – TRAI ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी राहत, OTP वाले मैसेज को लेकर आई बड़ी खबर